न्यूयोर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल में खेले गया भारत और पाकिस्तान का मैच किसी सस्पेंस फिल्म से कम नहीं रहा। मैच में एक मोड़ ऐसा भी था जब पाकिस्तान के जीतने के 92 प्रतिशत चांस थे और भारत के केवल 8 प्रतिशत। लेकिन मैच इस कदर पलटा की भारत ने अपने 8 प्रतिशत को 100 प्रतिशत में बदल दिया और 6 रनों से जीत हासिल कर ली। जीत के साथ टीम इंडिया ने संयुक्त रूप से टी- 20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे लौ टोटल भी डिफेंड कर लिया। पूरा मैच में दोनों टीम का क्या समीकरण रहा और कैसे टीम इंडिया ने पासा पलटा और लौ स्कोर डिफेंड किया चलिए आपको बताते हैं।
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था और उनका यह फैसला उनके हक़ में भी गया। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के आगे कल न ही रोहित शर्मा चले और न ही विराट कोहली। टीम इंडिया ने सबसे पहला विकेट विराट कोहली के रूप में गिराया जिससे भारतीय फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा। लेकिन कही न कही आशा थी कि बाकी के प्लेयर्स अच्छा परफॉर्म कर के टीम के स्कोर अच्छे टोटल पर ले जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ पाकिस्तान की शानदार गेंदबाज़ी के आगे भारत का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं टिक पाया। सिर्फ ऋषभ पंत ही थे जिन्होंने थोड़े समय तक भारीतय फैंस की उम्मीद बनाई हुई थी। ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए थे लेकिन अफ़सोस की लगातार प्लेयर्स ग्राउंड पर आते और चले जाते। इसी के साथ पाकिस्तान ने पहली बार भारत को ऑल आउट किया और भारत ने पुरे 20 ओवर न खेले 19 ओवर में ऑल आउट हो के केवल 119 रन ही बना पाई। इतनी कम रन को देखकर पाकिस्तान के फैंस भी काफी खुश थे ऐसा लग रहा था कि इस बार पाकिस्तान टीम इंडिया के सामने अच्छा कमबैक करेगी।
पाकिस्तान के सामने भारत को अब अपना सबसे लौ स्कोर डिफेंड करना था जो कि काफी मुश्किल थी। पाकिस्तान ने भी शुरुआत बेहतर की और भारत ने भी स्टार्टिंग में दोनों ओपनर्स के कैच छोड़ दिए। ऐसा लग रहा था कि यह कैच छोड़ना आज कही भारी न पड़ जाए। खेले जैसे-जैसे आगे बढ़ा वैसे-वैसे पाकिस्तान की उम्मीदे भी बढ़ी। एक वक़्त ऐसा आया जब पाकिस्तान के जीतने के 92 प्रतिशत चांस थे और भारत के केवल 8 प्रतिशत। लेकिन मैच पलटा और धीरे-धीरे पाकिस्तान अपने विकेट गवाती रही। दो कैच छोड़ने के बाद भारत को पहला ब्रेक थ्रो जसप्रीत बुमराह ने दिलाया और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद टीम इंडिया का जोश बढ़ता गया और पाकिस्तान के जीतने का रास्ता बंद होता गया। भारत के गेंदबाज़ विकेट लेते गए और जीत टीम इंडिया की झोली में डाल दी और पाकिस्तान को 113 रन पर ही रोक दिया।शानदार बोलिंग के चलते ही भारत ने यह अपना शानदार मैच 6 रनों से जीत लिया।
टी-20 वर्ल्डकप में डिफेंड होने वाला सबसे लौ टोटल
120 रन – श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड 2014
120 रन – भारत बनाम पाकिस्तान 2024
124 रन – अफगानिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज 2016
127 रन – न्यूज़ीलैंड बनाम भारत 2016
129 रन – साउथ अफ्रीका बनाम न्यूज़ीलैंड 2009