पप्पू यादव राजनैतिक दुनिया का वो जाना माना नाम हैं , जो लोकसभा चुनाव 2024 में अपने नामांकन के लिए ज़िद पर अड़े हुए हैं। दूसरे चरण के चुनाव में लोकसभा के पूर्व सांसद पप्पू यादव और JDU छोड़ कर आई लोकप्रिय नेता बीमा भारती को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। 4 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। नामांकन से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग के दौरान पूर्णिया सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में जा चुकी है। जिसके बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव का पूर्णिया से चुनाव लड़ना, एक सपना बनकर रह गया है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने अभी तक पप्पू यादव को टिकट नहीं दिया है तो वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव ने नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है।4 अप्रैल नामांकन के आखिरी दिन पप्पू यादव अपना नाम दाखिल करेंगे। इसके अलावा पप्पू यादव ने पूर्व सीएम लालू यादव से गुहार भी लगाईं है कि वो पूर्णिया सीट से टिकट को लेकर पुनः विचार करें।
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के ज़रिये राजद के प्रमुख लालू यादव से कहा है कि “देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो। बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राज़द के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें”
पप्पू यादव कहना है कि कुछ भी हो जाए वो पूर्णिया का सीट नहीं छोड़ेंगे। पप्पू यादव को उम्मीद है कि कांग्रेस पूर्णिया सीट के लिए लालू यादव को मना लेगी।