भोजपुरी फिल्म के बेहतरीन कलाकार और पावर स्टार पवन सिंह ने बिहार के कारकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। ऐसा नहीं है कि पवन सिंह को किसी भी पार्टी के तरफ से कोई ऑफर नहीं मिला, बल्कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने टिकट वापस कर दिया। लेकिन चुनाव के प्रति मन बदलने के बाद उन्होंने अकेले ही चुनाव लड़ने का सोचा। बता दें कि पवन सिंह के फैन फॉलोविंग को देखते हुए अगर बताया जाए तो उनके कई चाहने वाले हैं और आजकल वो जमकर चुनावी प्रचार करने में लगे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने लोकसभा क्षेत्र कारकाट में रोड शो किया था।
काफी वक़्त से ये सस्पेंस बरकरार था कि उन्होंने काराकाट लोकसभा सीट से ही आखिरकार क्यों चुनाव लड़ने का सोचा ? लेकिन इस सस्पेंस पर से पर्दा हटाते हुए पवन सिंह ने खुद ही खुलासा किया है। हाल ही में मीडिया से बात-चीत करते हुए इस पर पवन सिंह ने खुद जवाब दिया है। पवन सिंह ने बताया है कि उन्होंने खुद से ही सोच समझकर काराकाट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया कि मैनें चुनाव में खड़े होने से पहले अपने मित्रों से भी सलाह ली थी, तब उनके दोस्तों ने उन्हें बताया कि शाहाबाद में कारकाट ही एक जगह है, जहां अभी तक कोई विकास नहीं हुआ है। काराकाट से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर पवन सिंह ने कहा है कि जब से मैंने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी है तबसे मैं अपने चाचा और भाइयों से सुन रहा हूं कि लोग यहां जब काम होता है तब आते हैं। उन्होंने बताया कि काराकाट क्षेत्र के लोग खुदबताते हैं कि यहां क्याक्या काम नहीं हुआ है।
CONTENT: NIKITA MISHRA