“प्रॉपर्टी बचाने के लिए राजीव गांधी… ” Inheritance कानून को लेकर भड़के PM मोदी

आज पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी कई चुनावी मुद्दे उठाये यही नहीं बल्कि उन्होंने धन संपत्ति को लेकर बने कानूनों को भी जमकर जनता के समक्ष रखा। लेकिन इस जनसभा में पीएम मोदी ने Inheritance कानून को लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है। पीएम म यदि ने कांग्रेस पर निशाना साधने में कोई कमी नहीं छोड़ी, साथ ही उन्होंने कई पुराने वारदातों को भी अपने भाषण में साझा किया

पीएम म यदि ने अपने भाषण में कहा कि “आजकल कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे पूरे देश में बढ़ चढ़कर कह रहे हैं कि अब आपकी संपत्ति का एक्स-रे होगा।हमारी माताओं-बहनों के पास जो पवित्र स्त्रीधन होता है।कांग्रेस उसे जब्त करके अपनी वोटबैंक मजबूत करने के लिए, उसे बांटने की सार्वजनिक घोषणा कर रही है, मेनिफेस्टो में बता रही है।” बता दें कि उन्होंने अपने भाषण में एक तथ्य रखते हुए कहा कि “मैं आज देश के सामने पहली बार एक दिलचस्प तथ्य रखना चाहता हूं।जब देश की एक प्रधानमंत्री इंदिरा जी नहीं रही, तो उनकी जो प्रॉपर्टी थी, वो उनकी संतानों को मिलनी थी।लेकिन पहले ऐसा कानून था कि वो उनको मिलने से पहले सरकार एक हिस्सा ले लेती थी।तब चर्चा थी कि जब इंदिरा जी नहीं रही और उनके बेटे राजीव गांधी जी को ये प्रॉपर्टी मिलनी थी।तब अपनी उस प्रॉपर्टी को बचाने के लिए, उस समय के प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने पहले जो Inheritance कानून था, उसको समाप्त कर दिया था।”

CONTENT: NIKITA MISHRA

Share the Post:

Related Posts

Skip to content