लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार आज शाम पांच बजे के थम जाएगा इसलिए आज सुबह से ही सभी पार्टियां प्रचार में जगह-जगह जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे। यहाँ पीएम मोदी ने जनता से पार्टी के पक्ष में वोटिंग की अपील की और साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने संबोधन में कांग्रेस की तुलना एक चोर को पैदा करने वाला माँ से की हैं। प्रधानमंत्री ने आगे और क्या कहा चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
हॉस्पिटल में जन्में बच्चें की कहानी सुनाई
पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि गठबंधन में ये “कट्टर भ्रस्ट दल” कांग्रेस की पैदावार हैं। वहीँ इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल में जन्में बच्चें की कहानी सुनाई, पीएम मोदी ने दावा किया कि ये कहानी उन्होंने बचपन में सुनी थी। पीएम मोदी ने कहानी सुनाते हुए बताया कि,”एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए अस्पताल गई थी लेकिन जब उसका बेटा पैदा हुआ तो प्रसव में मदद करनी वाली नर्स को उसकी अंगूठी गायब मिली। इसके बाद नर्स अपनी अंगूठी के लिए रोने लगी। इसी बीच अस्पताल में सभी ने देखा कि नवजात शिशु अपनी मुट्ठी नहीं खोल रहा था। डॉक्टर इस बात से परेशान हो गए। लेकिन जब डॉक्टर ने किसी तरह से उसकी मुट्ठी खोली तो उसकी अंगूठी मुट्ठी में थी। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने कहा कि बच्चा पैदा होता ही चोरी करता है तो पता चला कि उसका बाप बहुत बड़ा चोर था।
CAA का विरोध कर रहा है इंडिया गठबंधन
बता दें कि आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि,” कांग्रेस और इंडिया गठबंधन होने वोटबैंक के मोह के कारण वे विभाजन के समय करतारपुर साहिब पर भारत के अधिकार में बदलव नहीं कर सकें। पीएम मोदी ने कहा कि इसी वोटबैंक के लिए वे राम मंदिर के निर्माण का विरोध करते रहे। जबकि अब विपक्षी गठबंधन भी अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण CAA का विरोध कर रहा हैं।”