शिवसेना पार्टी के नेता संजय राउत और एनसीपी पार्टी के प्रमुख शरद पवार इन दोनों ही नेताओं ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ताबड़तोड़ हमला किया था जिसके बाद आज पीएम मोदी ने दोनों के ऊपर एक साथ ही पलटवार किया है और ये दिखा दिया कि क्यों वह 10 सालों से भारत के प्रधानमंत्री रहे है। आखिर नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं को लेकर क्या कहा उससे जाने से पहले हम आपको ये याद दिला देते है कि आखिर दोनों नेताओं ने पीएम मोदी और भाजपा पार्टी को लेकर क्या बयान दिया था।
आखिर क्या कहा था संजय राउत ने ?
बता दें कि संजय राउत महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनता को संबोधित करने पहुंचे थे यहाँ उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में हमने औरंगजेब को गाड़ के उसकी कब्र खोद दी, तो नरेंद्र मोदी तू कौन है ? यह मराठाओं का इतिहास हैं।
नरेंद्र मोदी ने संजय राउत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,” एक तरफ कांग्रेस है जो कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। दूसरी तरफ नकली शिवसेना वाले जिन्दा गाड़ने की बाते कर रहे है, गाली देते हुए भी तुष्टीकरण का ख्याल रखते है। जो वोट बैंक को पसंद आए वही गाली दागो गे क्या ? बाला साहेब को कितना दुःख होता है, मैंने बाला साहेब को नज़दीक से देखा है, उनके मन को दिल को देखा हैं।”
क्या कहा शरद पवार ने ?
शरद पवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद कई क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के करीब आ जाएगी, जबकि कुछ पार्टियां कांग्रेस में विलय कर लेंगी।
शरद पवार के विलय वाले बयान पर नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि,” बारामती के चुनाव के बाद इतने चिंतित है, मैं मानता हूँ कि ये बयान उन्होंने काफी लोगों से विचार-विमर्श के बाद दिए होंगे। वो इतने हतास और निराश हो गए है कि उनको लगता है कि चार जून के बाद सावर्जनिक जीवन में अगर रहना है तो छोटे-छोटे राजनीतिक दल को कांग्रेस में मर्ज होना चाहिए। इसका मतलब है कि नकली एनसीपी नकली शिवसेना ने कांग्रेस में विलय होने का मन बना लिया हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए ये पलटवार किया।