शपथ लेने के अगले दिन ही पीएम मोदी ने किसानों को लेकर की फाइल साइन, यह लिया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समरोह में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी नेता समेत नेपाल और बंगलदेश की पीएम और बॉलीवुड की कई स्टार्स भी मौजूद रहे। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम नरेंद्र मोदी है जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समरोह में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी नेता समेत नेपाल और बंगलदेश की पीएम और बॉलीवुड की कई स्टार्स भी मौजूद रहे। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम नरेंद्र मोदी है जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली हैं। भारतीय जनता भी मोदी 3.0 की सरकार को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीँ अब सभी नेताओं और जनता की नज़रे इस पर टिकी है कि मोदी अब किन मुद्दों को लेकर भारत में विकास करेंगे। अपने बड़े दावों को लेकर पीएम मोदी अब खड़े भी उतरे हैं और ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि शपथ ग्रहण करने के अगले दिन ही पीएम मोदी ने किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया हैं और वो क्या है चलिए आपको बताते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर फैसला

बता दें कि पीएम मोदी ने आज यानी सोमवार को किसान सम्मान निधि की क़िस्त जारी करने को लेकर फाइल पर साइन कर दिया हैं। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त जारी करने को लेकर फैसला लिया हैं। इसमें 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपय वितरित किए जाएंगे। पीएम मोदी ने फाइल साइन करने के बाद कहा कि,” किसानों के कल्याण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध हैं। हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं क़िस्त जारी की थी।

क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपय की सहायता की जाती हैं। पैसे सीधे लाभार्थियों के खाते में जाते हैं। 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधा पैसे जाते हैं। इस योजना के तहत हर चार महीने में एक बार पैसे जाते हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content