लोकसभा चुनाव प्रचार के वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल शनिवार शाम के वक़्त गाज़ियाबाद में रोड शो करने वाले हैं। पीएम मोदी का ये रोड शो आज शाम लगभग पांच बजे शुरू होने वाला है। पीएम मोदी के गाज़ियाबाद आने से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को कड़ी कर दी है। इस रोड शो के कारण कई उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद जिले के कई मार्गों को बंद कर दिया गया है। पीएम मोदी के गाज़ियाबाद आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पीएम मोदी के प्रशंसक भी काफी उत्साहित हैं। आज जिस गाड़ी पर पीएम मोदी सवार होकर चुनाव प्रचार करेंगे वह जीप का रंग भगवा रंग की खुली जीप है।
प्रधानमंत्री जिस वाहन में बैठकर गाजियाबाद का रोड शो करेंगे उसमें भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग भी मौजूद रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री के इस रोड शो के चलते हापुड़ रोड, जीटी रोड और आंबेडकर रोड के सभी मोड़ पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। साथ ही पुराने बस अड्डे से मेरठ, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर के लिए बसों का संचालन हो रहा है, पर यात्रियों की संख्या और डाइवर्जन के कारण कई बसें अभी स्टेशन के अंदर ही खड़ी हुई हैं। हाल फिलहाल में जिस रोड से PM मोदी निकलेंगे उसके आसपास लोगों की भारी भीड़ इक्कट्ठा हो चुकी है। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।