पीएम मोदी ने आज यानी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के सामने अपनी पार्टी की कई बाते रखी और साथ ही बिना नाम लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी और उनके बेटे राहुल गाँधी पर निशाना साधा। तो पीएम मोदी ने किस बात को लेकर राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर निशाना साधा है चलिए आपको बताते हैं।
शहज़ादे वायनाड में हारने वाले है
पीएम मोदी ने राहुल गाँधी का बिना नाम लेते हुए तंज कसा और कहा कि मुझे पहले ही मालूम था कि शहज़ादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले है। हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वह दूसरी सीट ढूढ़ने लग जाएंगे। पहले वह अमेठी से डर के भाग गए और रायबरेली में रास्ता खोज रहे है। आपको बता दें कि रायबरेली सीट से इस बार राहुल गाँधी चुनाव लड़ेंगे जिसका एलान कांग्रेस ने आज ही किया है। हालाँकि, राहुल गाँधी वायनाड सीट से भी इस बार चुनाव लड़ रहे है जिसके लिए मतदान दूसरे चरण में हो चूका हैं।
डरो मत- भागो मत
पीएम ने आगे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी का बिना नाम लेते हुए उनपर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि अब ना ओपिनियन पोल कि जरुरत है और ना एग्जिट पोल की। मैंने पहले ही संसद में कहा था कि इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव नहीं लड़ेंगी और वो भागकर राजस्थान से राज्यसभा जाएगी। मैंने पहले ही कह दिया था कि शहज़ादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले है। हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वह दूसरी सीट ढूढ़ने लग जाएंगे। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते है कि डरो मत। मैं भी इन्हे यही कहूंगा कि डरो मत, भागो मत।
10 साल में गरीबी से बाहर निकले 25 करोड़ लोग
पीएम मोदी रैली में ये भी कहा कि जब मैं गरीबी देखता हूँ, आपकी परेशानियां देखता हूँ तो मेरी झटपटाहट ओर बढ़ जाती हैं क्योंकि यह सब देखता हूँ तो मुझे अपने जीवन के दिन याद आ जाते हैं। मेरा भारत अब गरीब का जीवन नहीं जीएगा। 25 करोड़ लोग दस साल में गरीबी से निकले हैं।
मैं मौज मारने के लिए पैदा नहीं हुआ हूँ – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है। शायद कोई इंसान अपनी जीवन में इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतना आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आर्शीवाद बढ़ता ही जा रहा हैं। जीवन में इससे बढ़ा संतोष क्या होता है। मैं मौज मारने के लिए पैदा नहीं हुआ हूँ। मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियो की सेवा करने के लिए निकला हूँ।