लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार आज शाम 5 बजे के बाद रुक जाएगा और फिर 25 तारीख को मतदान किया जाएगा इसलिए अब सभी पार्टियों की नज़र आखिरी चरण के चुनाव पर होगी जिसके लिए 1 जून को मतदान किया जाएगा। इसी को मद्देनज़र रखते हुए पंजाब बीजेपी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने पंजाब में पार्टी के बदलावों को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। पंजाब बीजेपी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि लोगों को उम्मीद हैं, वे एक बदलाव चाहते हैं क्योंकि 2022 में उन्होंने अकाली दल और कांग्रेस दोनों ही पुरानी पार्टियों को बदलकर आम आदमी पार्टी को जो मौका दिया, वह उन्हें बहुत महंगा पड़ा। आज पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से और भगवंत मान से सिर्फ निराश ही नहीं बल्कि नाराज़ भी हैं। बीजेपी प्रमुख ने आगे ये भी कहा कि,” आज पंजाब के लोग सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं देख रही हैं बल्कि वे बीजेपी में 2027 का विकल्प भी देख रहे हैं।
किसान संगठनों पर क्या बोले सुनील जाखड़ ?
बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ से जब किसान संगठनों को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस, अकाली और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं। सुनील जाखड़ ने आगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। उनकी सरकार में किसान परेशान हैं, व्यापारी परेशान हैं। पिछले महीने से किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं लेकिन उन्हें इसकी कोई सुध नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि किसानों से हमने कहा था कि आप बीजेपी का विरोध कर लीजिए यदि आपको तकलीफ हैं लेकिन आम जनता की परेशानी का सबब न बने।
पंजाब की 13 सीटों पार होगा मतदान
बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान 1 जून को होगा और पंजाब के चुनावी माहौल में पांच पार्टियां मैदान में उतरेगी जिनमे शामिल हैं भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल। इन 5 पार्टियों की किस्मत 1 जून को तह होगी जिसका नतीजा 4 जून को सबके सामने होगा। बता दें कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन के दौरान बीजेपी लोकसभा की तीन सीटों अमृतसर, गुरदासपुर और होशियारपुर सीट पर चुनाव लड़ती थी। वहीँ पंजाब विधानसभा की 117 में से 23 सीटों पर लड़ती थी जिनमे ज्यादातर शहरी सीटे होती थी। इस लोकसभा चुनाव में दूसरी पार्टियों से आए ऐसे नेताओं को बीजेपी ने टिकट दिया हैं जिनका ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधार हैं।