बारिश कर सकती है RCB को ट्रॉफी की रेस से बाहर

आईपीएल 2024 में आज एलिमिनेटर का मैच खेला जाएगा और एलिमिनेटर का ये मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में से जो भी आज का ये मैच जीतेगा उसकी जगह क्वालीफायर 2 में पक्की हो जाएगी और क्वालीफायर 2 में उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

आईपीएल 2024 में आज एलिमिनेटर का मैच खेला जाएगा और एलिमिनेटर का ये मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में से जो भी आज का ये मैच जीतेगा उसकी जगह क्वालीफायर 2 में पक्की हो जाएगी और क्वालीफायर 2 में उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। लेकिन दूसरी तरफ जो टीम एलिमिनेटर मैच हारेगी उसका ट्रॉफी जीतने का सफर वहीं ही खत्म हो जाएगा। लेकिन क्या आप जानते है कि RCB बिना एलिमिनेटर मैच खेले भी ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो सकती हैं। शायद आप ये सुनकर हैरान और परेशान हो गए लेकिन ये वाकई सच हैं। लेकिन ये कैसे हो सकता है इस पर एक नज़र डालते हैं।

अपने देखा होगा कि हाल ही में आईपीएल के कुछ मैचों में तेज़ बारिश देखी गई है जिस कारण मैच नहीं भी खेले गए हैं। ऐसे में अगर एलिमिनेटर मैच में बारिश होती है तो इसका नुकसान RCB को हो सकता हैं। बता दें कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों के लिए रिज़र्व डे नहीं रखा हुआ है ऐसे में अगर RCB और RR के मैच में बारिश होती है तो फिर 5-5 ओवर का मैच या फिर सुपर ओवर से नतीजा निकाला जा सकता हैं लेकिन अगर एक भी गेंद मैच में नहीं डाली जाती तो जो टीम अंक तालिका में ज्यादा पॉइंट्स लेकर बैठी है उसको विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

तो अब अगर अंक तालिका पर नज़र डाले तो RR के पॉइंट्स RCB से ज्यादा हैं इसलिए RCB बिना मैच खेले भी ट्रॉफी की रेस से बाहर हो सकती हैं। पॉइंट्स टेबल पर RR तीसरे और RCB चौथे स्थान पर हैं ऐसे में बारिश RCB के लिए भारी पढ़ सकती हैं। हालांकि अहमदाबाद में आज मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है तो अब देखना ये है कि आज के मैच में बाज़ी कौन मारता है और कौन अपने घर वापिस जाता हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content