कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाह ! जनसभा में बोले पीएम मोदी

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की भूमि पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां चुनावी मुद्दों से लेकर रामनवमी और हनुमान जयंती तक उन्होंने सभी बातों जनता के समक्ष उन्होंने रखा।पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए हनुमान जयंती की शुभकामनाएं तो दी है उसके साथ-साथ उन्होंने ये भी बताया कि आखिरकार कैसे कांग्रेस काल में जनता के बीच धर्म विरोधी भावनाएं उत्पन्न की गयी थी। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कर्णाटक में हुई एक वारदात का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस वक़्त हनुमान चालीसा का पाठ करना गुनाह माना जाता था।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि “कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। आप कल्पना कर सकते हैं। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।” इस चुनावी सरगर्मी के बीच पीएम मोदी वो सभी मुद्दे उठा रहे हैं जो सालों पहले घटित हो चुकी है। दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है कि “मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, राजनीति की सोच… ये सब कुछ बदल चुकी है। 10 साल पहले आप ही कहा करते थे कि राजनीति में कुछ बदलाव नहीं आएगा, ये तो ऐसे ही चलेगा। हर तरफ निराशा का वातावरण था। आज सामान्व मानवी ये कहने लगा है कि देश बदल चुका है और विकास के मार्ग पर चल चुका है।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content