संजय लीला भंसाली की लेटेस्ट सीरीज हीरामंडी इन दिनों खूब चर्चओं में हैं। सीरीज की कहानी की बात करे या स्टार्स की एक्टिंग के बारे में, हर तरफ सीरीज की वाह-वाही हो रही हैं। एक तरफ जहाँ सीरीज अपनी कहानी को लेकर खबरों में छाई हुई है तो वहीँ दूसरी तरफ सीरीज के स्टार्स आपने मीडिया में आए दिन कोई ना कोई खुलासा करके चर्चाओं में बने हुए हैं। पहले जहाँ मनीषा कोइराला ने सीरीज में दिखाए गए ओरल सेक्स को लेकर बात कही थी तो वहीँ दूसरी तरफ सोनाक्षी सिन्हा ने फोरप्ले सेक्स सीन को लेकर आपने बयान दिया था जिस पर लोगों ने अपनी राय रखना शुरू कर दी थी। वहीँ अब ऋचा चड्ढा ने भी एक बयान दिया है ऋचा चड्ढा ने देश की सरकार बदलने को लेकर अपनी बात रखी है। तो क्या बोला है आखिर ऋचा चड्ढा ने चलिए आपको बताते हैं।
क्या बोली ऋचा चड्ढा ?
ऋचा चड्ढा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें तीन इच्छा पूरी करने वाला वरदान दिया जाए तो वो क्या मागेंगी। इस पर ऋचा ने जवाब देते हुए कहा कि वह अपने लोगों की भलाई के लिए सरकार बदलने की शक्ति मांगेगी। इस जवाब के बाद जब उनसे ये पूछा गया कि आज भी वह सत्ता को बदलना चाहती है ? इस पर ऋचा ने जवाब देते हुए कहा कि,” बहुत सारे देशों की सरकार बदलना चाहूंगी। मुझे लगता है कि 80 % देशों की सरकार बदलना चाहूंगी। आपको नहीं लगता ये दुनिया कही और जा रही है” ?
ऋचा चड्ढा क्यों सरकार बदलना चाहती है इस पर भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि,” मतलब आज से 30 -40 साल पहले मध्यवर्गीय वेतन पर लोग बहुत शानदार जीवन जीते थे, अपना घर खरीद लेते थे, अपनी गाड़ी पर खर्च कर लिया करते थे, स्कूटर ले लेते थे। उनके जीवन में थोड़ी शांति थी। खाना जो हमे अब मिल रहा है तब थोड़ा सा साफ़ था। दूध में मिलावट कम थी, हवा साफ़ थी और पानी भी साफ़ था। लेकिन अब क्या हो रहा है” ? बस यही कारण है कि ऋचा चड्ढा जनता की भलाई के लिए 80 % देशों की सरकार बदलना चाहती हैं।