रियान पराग की जब भी IPL में बात में होती है तो विवाद खड़ा हो जाता है, और विवाद उनको दिए गए मौका के खिलाफ होता है। 2019 से वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग एक दूसरे के पूरक हैं। रियान पराग के बीते कुछ सत्र में उनका कोई खास योगदान इस टीम में नहीं था फिर भी राजस्थान रॉयल्स ने लगातार उनको मौका दिया। साल 2022 की नीलामी के दौरान भी आरआर ने उन्हें महंगे दामों पर खरीदा था। अब इस साल के आईपीएल के पहले दो मैचों में पराग के बल्ले ने जिस तरह की आग उगली है, वह इस सत्र के आईपीएल में बहुत चर्चित है I
सूर्यकुमार यादव ने भी ट्विटर में रियान पराग की खूब तारीफ की और कुछ ऐसी बातें लिखी है जो काफी ट्रेंड कर रही हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा, “कुछ हफ्ते पहले एनसीए में एक युवा खेलाड़ी से मुलाकात हुई.. वह थोड़ी परेशानी के साथ उसने पूरी तरह से अपनी कमबैक पर ध्यान था और बड़े अनुशासन के साथ अपने कौशल पर काम किया जा रहा था। मैं गलत नहीं था..और मैंने वहां एक कोच से यह कहा कि ‘वह एक बदला हुआ लड़का है.. रियान पराग 2.0. है।