सचिन- सीमा की बढ़ी मुश्किलें, भारत आ रहा है पाकिस्तानी पति

भारत से पाकिस्तान आई सीमा हैदर को तो आप सब जानते ही होंगे। पिछले साल नेपाल की रास्ते से अपने बच्चों की साथ भाग के आई सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली थी। लेकिन सीमा की पहले पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को सीमा की ये हरकत बिल्कुल भी रास नहीं आई थी। जिसके बाद गुलाम हैदर ने सीमा, सचिन और उनके वकील के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर दिया।

भारत से पाकिस्तान आई सीमा हैदर को तो आप सब जानते ही होंगे। पिछले साल नेपाल की रास्ते से अपने बच्चों की साथ भाग के आई सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली थी। लेकिन सीमा की पहले पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को सीमा की ये हरकत बिल्कुल भी रास नहीं आई थी। जिसके बाद गुलाम हैदर ने सीमा, सचिन और उनके वकील के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर दिया। इस केस को शायद सीमा और सचिन दोनों ने ही काफी हलके में लिया था। लेकिन उन दोनों को ही ये अंदाजा नहीं था कि वह बहुत जल्द एक बड़ी मुश्किल में फसने वाले हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि बहुत जल्द सीमा के पहले पति गुलाम हैदर अब भारत आ रहे हैं। जी हाँ, सही सुना आपने सीमा के पति गुलाम हैदर अब सचिन, सीमा और उनके वकील को सलांखो के पीछे पहुंचाने के लिए भारत आ रहे हैं।

गुलाम हैदर की वकील से हुई बात

सीमा की पहले पति पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की वकील मोमिन मलिक ने बताया कि गुलाम हैदर ने उनके जरिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने बताया कि सीमा खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही हैं, जबकि तमाम डाक्यूमेंट्स में सीमा गुलाम हैदर की पत्नी हैं। वहींज दूसरी तरफ सचिन भी सीमा हैदर को अपनी पत्नी बता रहा हैं। बता दें कि सीमा और सचिन की पति-पत्नी होने की बात लगातार उनके वकील एपी सिंह भी कर रहे हैं।

10 जून को भारत आएगा गुलाम हैदर

सीमा, सचिन और वकील को गलत ठहराते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट द्वारा तीनों को नोटिस भेजने के बाद भी कोई रिस्पांस सामने नहीं आया। जिसके बाद अब गौतमबुद्ध नगर नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को 10 जून को कोर्ट में सभी सबूतों के साथ भारत में पेश होने का आदेश दिया हैं। गुलाम हैदर की वकील मोमिन मलिक ने ये भी दावा किया है कि तीनों को दो-दो साल तक की जेल हो सकती हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content