OTT प्लेटफार्म पर छाएगा शैतान का कहर, फिक्स हुई माधवन के फिल्म की रिलीजिंग डेट

8 मार्च 2024 के दिन रिलीज़ हुई फिल्म शैतान जिसने अपने डर से फैंस को फिल्म के अंत तक बांधे रखा। ये बॉलीवुड के फिल्म कलेक्शन 2024 की एक ऐसी फिल्म है जो वशीकरण, काला जादू जैसी प्रक्रियाओं को खौफ के रूप में प्रस्तुत करती है। जहां इस फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अब तक 194.57 करोड़ रुपये की कमाई की है, तो वहीं ये फिल्म अब दर्शकों के बीच OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ होने वाली है। जी हां अब शैतान को आप OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। फिल्म शैतान के सभी एक्टर और एक्ट्रेस ने बखूबी से अपने किरदारों को निभाया है। फिर चाहे बात हो अजय देवगन की या फिर साउथ इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री ज्योतिका सरवनन की। हालाँकि इस फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफें R माधवन की करी जा रही है।आर माधवन ने अपने धमाकेदार एक्टिंग से पुरे फिल्म में जान दाल दी है।

फिल्म शैतान को लेकर दर्शकों द्वारा ज़बरदस्त रिस्पोंस दिया गया है। सूत्रों की माने तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 3 मई को टेलीकास्ट की जायेगी।यह फिल्म शैतान गुजरती फिल्म “वंश” की हिंदी रीमेक है। जिसने सिर्फ तारीफें ही नहीं बटौरी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की। ये फिल्म अजय देवगन के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। आपको बता दें कि फिल्म शैतान का ओपनिंग बजट 32.09 करोड़ था।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content