‘इनकम टैक्स की रेड के बावजूद…’ रेखा के साथ किये इंटिमेट सीन पर शेखर सुमन ने खोला पोल

सीरीज़ हीरामंडी को लेकर एक बार फिर शेखर सुमन चर्चा में आ गए हैं। जी हां कुछ ही दिनों में अब संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट हीरा मंडी रिलीज़ हो जाएगी। जिसके चलते सीरीज़ में काम कर रहे शेखर सुमन ने हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान अपने बीते करियर का ज़िक्र करते हुए बताया कि 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म उत्सव में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रेखा के साथ इंटिमेट सीन के दौरान क्या कुछ हुआ ?

शेखर सुमन ज़ोरों-शोरों से अपनी सीरीज़ हीरा-मंडी के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। बता दें कि शेखर सुमन ने फिल्म उत्सव से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसी फिल्म में उनका आइकोनिक अभिनेत्री रखा के साथ एक इंटिमेट सीन भी था। जिसको लेकर शेखर सुमन ने रेखा की तारीफें करते हुए कहा कि वो एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बताया कि इस सीन के दौरान रेखा ने कुछ खास जगहों पर खुद को हाथ लगाने को लेकर रोक-टोक नहीं किया। जैसे दूसरी एक्ट्रेस करती हैं। उन्होंने कहा कि इस सीन से एक दिन पहले ही रेखा के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी लेकिन उन्होंने वहां जाने के बजाय अपने काम को ज्यादा तवज़्ज़ो दिया। शेखर सुमन ने आगे बताया कि इनकम टैक्स पड़ने पर कोई भी दूसरा अभिनेता अपना बैग पैक कर घर की ओर भाग जाता। शेखर सुमन ने कहा कि रेखा ने कहा, ‘उन्हें अपना काम करने दीजिए, मैं यहीं रहूंगी और अपना काम करूंगी।’ मुझे डर था कि मेरी दुनिया उजड़ गई है, वह चली जाएंगी और फिल्म रद्द हो जाएगी, मेरे सपने चकनाचूर हो जाएंगे।”

CONTENT: NIKITA MISHRA

Share the Post:

Related Posts

Skip to content