शिवराज सिंह चौहान ने एग्जिट पोल के आकड़ो से पहले बता दिया एमपी का हल

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब बस 3 दिन का वक़्त बचा हैं। वहीँ आज दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण के लिए देश के 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की 57 वोट डाले जा रहे हैं। सातवें चरण के मतदान संपन्न होते ही एक्सिस्ट पोल के आंकड़े आने भी शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा पक्ष-विपक्ष दोनों ही अपने जीत के दावे कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब बस 3 दिन का वक़्त बचा हैं। वहीँ आज दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण के लिए देश के 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की 57 वोट डाले जा रहे हैं। सातवें चरण के मतदान संपन्न होते ही एक्सिस्ट पोल के आंकड़े आने भी शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा पक्ष-विपक्ष दोनों ही अपने जीत के दावे कर रहे हैं। ऐसे में कौन अपनी जीत तय करके संसद पहुँचता हैं यह देखना वाकई दिलचस्प होगा। जैसे-जैसे 4 जून भी नज़दीक आती जा रही है वैसे-वैसे जनता भी कयास लगाने लग गई है कि आखिर इस बार सत्ता में अपनी सरकार बनाएगा। लेकिन इससे पहले आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान दिया हैं उन्होंने आखिर क्या कहा है चलिए आपको बताते हैं।

क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने ?

मध्या प्रदेश में 29 सीटों पर जीत का दावा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि,”पिछली बार बीजेपी को 28 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार पार्टी क्लीन स्वीप करेंगी। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पुरे देश में जीत रही हैं। काशी के परिणाम विजय के नए रिकॉर्ड बनने वाले हैं। बीजेपी इस बार विजय के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी। मध्य प्रदेश में भी हम सभी 29 सीटे बड़े अंतर से जीतने वाले हैं।”

कांग्रेस पर साधा निशाना

आज शाम 6 बजे से ही एग्जिट पोल की शुरुआत हो जाएगी लेकिन कांग्रेस ने एग्जिट पोल में शामिल होने से मना कर दिया है जिसको लेकर बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि,”उनको पहले से ही आभास हो गया है कि उनके पक्ष में कुछ आना नहीं हैं। कौन मीडिया के सवालों का सामना करें इसलिए बचना ठीक है।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content