शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा- कहा इतनी सीट मिलेगी बीजेपी को

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनावो को लेकर आज एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे वह भाजपा को कितनी सीटे मिलेगी इसको लेकर बड़ा बयान देते हुए नज़र आए।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनावो को लेकर आज एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे वह भाजपा को कितनी सीटे मिलेगी इसको लेकर बड़ा बयान देते हुए नज़र आए। बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी अकेले ही 370 सीटे हासिल करेगी और एनडीए के साथ हमे 400 से ज्यादा सीटे मिलेंगी। इसके आगे भी बीजेपी नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के कई नेताओं ने ये दावा किया था कि 400 से ज्यादा सीटे मिलने जा रही हैं।

सभी बीजेपी नेताओं का क्या है कहना ?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में रैली करते हुए ये दावा किया था कि पांच चरण के चुनावों के बाद ये साफ़ हो गया है कि लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चुन ली हैं। हमे बहुमत मिलने जा रहा हैं। वहीँ दूसरी तरफ केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कांथी में रैली करते हुए कहा था कि क्या आप जानना चाहते है कि अब तक एनडीए की स्तिथि क्या है ? मैं आपको बता सकता हूँ कि पहले पांच चरणों के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पहले ही 310 का आकड़ा पार कर चूका हैं। इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बुधवार को आईएएनएस के एक इंटरव्यू में कहा था कि पांच चरणों के चुनाव संपन्न होने से पता चल गया है कि हम 400 पार का लक्ष्य पूरा करेंगे।

428 सीटों पर हुई वोटिंग

बता दें कि अब तक लोकसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके है और अब तक कुल 428 सीटों पर वोटिंग की गई हैं वहीँ अब लोकसभा चुनाव का छठा चरण 25 मई और सातवा चरण 1 जून को होगा और सभी वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी। उस दिन साफ़ हो जाएगा कि आखिर भारत में किसकी सरकार बनने वाली हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content