बांग्लादेश के साथ हुई बेईमानी, अंपायर ने क्यों नहीं दिया चौका ? जानिए पूरी खबर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का कल 21वां मुकाबला बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। यह मैच भी न्यूयोर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला बेहद ही शानदार तरीके से साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया। स्कोर की बात करे तो साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 113 रन बनाए थे जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि ये टारगेट चेस करना बांग्लादेश के लिए काफी आसान होने वाला हैं लेकिन पासा पलटा और साउथ अफ्रीका के शानदार गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेश 4 रन से यह मैच हर गई।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का कल 21वां मुकाबला बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। यह मैच भी न्यूयोर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला बेहद ही शानदार तरीके से साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया। स्कोर की बात करे तो साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 113 रन बनाए थे जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि ये टारगेट चेस करना बांग्लादेश के लिए काफी आसान होने वाला हैं लेकिन पासा पलटा और साउथ अफ्रीका के शानदार गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेश 4 रन से यह मैच हर गई। लेकिन पुरे मैच में एक हाईलाइट पॉइंट यह रहा कि दूसरी पारी के दौरान एक चौका लगाया था जो कि अंपायर ने नहीं दिया और आखिर में बांग्लादेश भी 4 रन से हारी। सोशल मीडिया पर भी चौके की इस वीडियो को लेकर लोग बांग्लादेश के साथ हुई बेईमानी का जिक्र कर रहे हैं। शायद आपको भी यही लग रहा होगा कि ये तो साफ़-साफ़ बेईमानी है लेकिन रूल्स के अकॉर्डिंग बात की जाए तो शायद जवाब होगा नहीं। लेकिन क्यों ? दरअसल, अंपायर का फैसला एक दम सही हैं और वो कैसे चलिए आपको बताते हैं।

बता दें कि दूसरी पारी के दौरान 17वें ओवर की दूसरी गेंद अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ महमूदुल्लाह को फेंकी। गेंद महमूदुल्लाह के पैड पर लगी और फिर सीधा बाउंड्री की पार चली गई। इस गेंद पर अपील हुई जिस पर महमूदुल्लाह को फील्ड पर आउट दिया गया। लेकिन बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिए और रिव्यु लेने पर उन्हें नॉट आउट करार दिया गया। ऐसे में लोगों का सोचना है कि अगर प्लेयर नॉट आउट है तो उसको लेग बाई का रन मिलना चाहिए जो कि नहीं मिला लेकिन क्यों ? चलिए आपको बताते हैं। तो नियम के अनुसार आपको बता दें कि अगर अंपायर ने प्लेयर को आउट दे दिया है उसके बाद भले उसका फैसला थर्ड अंपायर द्वारा बदल दिया जाए लेकिन उस बॉल डेड बॉल करार कर दिया जाएगा। यहीं कारण यह कि कल बांग्लादेश को इस बॉल पर 4 रन नहीं मिले थे।

बांग्लादेश का 4 रन से हारना और बॉल का भी डेड हो जाना बेईमानी नहीं बल्कि बांग्लादेश का बैड लक कहा जाएगा क्योंकि ये रूल बुक्स के अकॉर्डिंग एक दम से निर्णय हैं। इसके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने भी इस रूल का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। जिसमे वह कहते नज़र आ रहे है कि एक बार बल्लेबाज़ को आउट दे दिया जाता है तो बॉल डेड हो जाती हैं जिसके चलते बांग्लादेश को बाई का चौका नहीं दिया गया।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content