“पिछले दस साल तो सिर्फ ट्रेलर हैं” जनसभा में PM मोदी का बयान

राजस्थान में पीएम मोदी के विशाल जनसभा से पहले अमित शाह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जनता प्रचंड जीत दिलाएगी।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनावी शंखनाद करने वाले हैं । जी हां आज दोपहर 12 बजे पीएम मोदी राजस्थान के चूरू से जनसभा करने वाले हैं। जहां वो चुनावी प्रचार के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी बात करेंगे। बता दें कि साल 2023 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने राजस्थान में प्रचंड जीत हासिल की थी। इन चुनावों में भाजपा का भारी बहुमत से जीतना इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी काफी मददगार रहेगा।

पीएम मोदी के इस जनसभा से से पहले अमित शाह ने राजस्थान को लेकर एक बड़ी बात कही है। जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी जताई है कि “राजस्थान में मोदी जी की सभी गारंटी पूरी हो रही हैं और प्रदेश की जनता 70% से अधिक वोट के साथ सभी 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाकर मोदी जी के 400 पार के संकल्प को साकार करेगी।” हालांकि इस वक़्त ये दावा कितना सही साबित होगा इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

पीएम मोदी राजस्थान से पहले पश्चिम बंगाल गए थे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले दस साल तो सिर्फ ट्रेलर थे। इतना ही नहीं उन्होंने संदेशखाली मामलें को लेकर भी कहा कि भाजपा उन सभी आरोपियों को सज़ा दिलाएगी, जो इस मामले को लेकर ज़िम्मेदार हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content