दिल्ली के इन सुंदर जगहों पर है फ्री एंट्री,  नहीं लेनी पड़ेगी टिकट  

दिल्ली में वैसे तो घूमने की काफी जगह फेमस है यहां ऐतिहासिक चीज़ और सबसे ज्यादा मौजूद है। फिर चाहे वह इंडिया गेट हो या फिर लाल किला। लेकिन...

छुट्टी के दिन आपके घर में ऐसा कोई व्यक्ति ज़रूर होगा जो हमेशा घूमने का प्लान बनाता हो।  लेकिन कई बार हम प्लान पर नज़र ही नहीं डालते हैं क्योंकि हम कई बार हमारा बजट उतना होता है नहीं ही। साथ ही हम हमेशा यही सोचते हैं की काश हम घूम भी आए और पैसे भी ना लगें। आपको बता दें कि दिल्ली जो घुमने की जगहों के लिए सबसे मशहूर है।  यहां ज्यादातर लोग वीकेंड का मज़ा लेने ही आते हैं।  वैसे तो राजधानी दिल्ली में पर्यटन के लिए कई पॉपुलर जगह हैं।  लेकिन कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहाँ की टिकट को खरीद पाना काफी मुश्किल है। लेकिन इसी दिल्ली में कुछ ऐसे भी घूमने के स्थान हैं जहां आपकी एंट्री बिलकुल फ्री होगी।  इतना नहीं बल्कि बिना पैसों में आप जन्नत का नज़ारा ले पाएंगे।

इन जगहों पर ले सकते हैं आप फ्री एंट्री 

दिल्ली में वैसे तो घूमने की काफी जगह फेमस है यहां ऐतिहासिक चीज़ और सबसे ज्यादा मौजूद है। फिर चाहे वह इंडिया गेट हो या फिर लाल किला। दिल्ली में इतनी घूमने की जगहें  हैं  जिनकी गिनती करना भी मुश्किल है। लेकिन जब हमारा घूमने का प्लान बनता है तो हम ज्यादातर उन्हीं जगहों पर जाने के लिए इच्छुक होते हैं जो सुंदर भी हो और जहां खर्च भी ना हो। तो इसी लिए आज हम आपको ऐसे घूमने की जगहों की लिस्ट दिखने वाले हैं जहां आप फ्री में एंट्री ले सकते हैं।  

लोधी गार्डन

दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगह में लोधी गार्डन का नाम काफी प्रचलित है। यह जगह इतनी सुंदर है जिसका अंदाजा आप लगा ही नहीं पाएंगे। दिल्ली के अंदर फ्री में एंट्री करने वाली जगह में से एक लोधी गार्डन हुमायूं टॉम्ब से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गार्डन में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी हुई रहती है। और ये गार्डन पूरे लोधी एरिया में फैला हुआ है।

अग्रसेन की बावली

दिल्ली के मशहूर और फेमस जगह में से एक अग्रसेन की बावली हॉन्टेड प्लेस में काफी मशहूर है। अग्रसेन की बावली में सीढ़ीनुमा कुआं करीबन 105 सीढ़ियों से निर्मित है। अग्रसेन की बावली कनॉट प्लेस के पास मौजूद बाराखंबा में है। यहां आने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई टिकट नहीं देना होगा।

हौज़ खास

दिल्ली के पौश इलाके में मौजूद हौज खास का यह इलाका जहां चारों तरफ आपको घूमने की जगह मिल जाएगी। हौज खास किले का नजारा अद्भुत है यहां से आप सीधे झील को देख पाते हैं। इसके अंदर जाने का कोई भी किराया नहीं लगता है।

लोटस टेम्पल 

यदि आप दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार अपने परिवार के साथ लोटस टेंपल जरूर जाना चाहिए।  क्योंकि ये जगह जितनी खूबसूरत है उतनी ही शांति भरी भी। लोटस टेंपल कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन से काफी करीब है और इसके अंदर जाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई धन नहीं देना होगा।

भूलीभटियारी महल 

भूली भटियारी का महल दिल्ली के झंडेवाली मेट्रो स्टेशन से कुछ कदमों की दूरी पर ही है। बता दे यह महल सेंट्रल रिज रिजर्व फॉरेस्ट में छुपा हुआ है कहा तो यह भी जाता है कि इमारत पूरी तरह से भूतिया है। इसके चारों तरफ जंगल ही जंगल है जहां आपको रास्ते में झील भी दिख जायेंगे। यहां जाना बिलकुल फ्री है।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content