भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा हिस्सा बॉलीवुड अपने फिल्मों के माध्यम से लोगों को एक अलग अनुभव प्रदान करता है। देश में कुल बॉलीवुड की 10 हज़ार से ज्यादा फ़िल्में हैं। इनमें कुछ ऐसी फ़िल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ पैसा कमाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज कल बॉलीवुड कॉपी करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही, बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों को कॉपी किया है। इतना ही नहीं बल्कि आजकल बॉलीवुड में इनकी पुरानी फिल्मों को ही कॉपी करके बनाया जाता है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों से रूबरू करवाएंगे जो साउथ इंडस्ट्री से हूबहू कॉपी की गयी है।
कठपुतली (2022)
अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली जो की एक साइको सीरियल किलर के जीवन पर आधारित है, ये फिल्म बॉलीवुड की ओरिजिनल कॉपी नहीं है बल्कि ये फिल्म साउथ इंडस्ट्री की तमिल फिल्म रतसासन (2018 )की रीमेक है। इस फिल्म में तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर विशाल कुडावला हैं, इस फिल्म ने तमिल भाषा में 20 करोड़ की कमाई की थी।
कबीर सिंह ( 2019)
शाहिद कपूर की ब्लॉकबास्टर फिल्म कबीर सिंह साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर संग कियारा आडवाणी की जुगल बंदी लोगों को खूब पसंद आयी थी। कहा तो ये भी जाता है की कबीर सिंह मूवी ने शाहिद कपूर के करियर को ऊंचाइयों पर ला दिया था। पर आपको बता दें कि ये फिल्म 2017 में आई विजय देवराकोण्डा की फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है।
दृश्यम (2015)&(2022)
अजय देवगन की सुपर -डुपर हिट फिल्म दृश्यम ने भारतीय सिनेमा में एक बड़ा इतिहास रचा। बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई की थी वहीं इसके सेकंड पार्ट दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 345.05 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म भी साउथ इंडस्ट्री की 2013 में आई मलयालम फिल्म दृश्यम की ही रीमेक है।