“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” का ये एक्टर हुआ था गायब, अब आया है घर वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह जो पिछले महीने से लापता थे वह आज आखिरकार घर वापिस आ गए हैं। बता दें कि पिछले महीने गुरुचरण सिंह दिल्ली एयरपोट से अचानक से गायब हो गए थे। गायब होने के गुरुचरण के परिवार वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। एक्टर के फैंस और उनके परिवारवालों को उनका से गायब हो जाना एक किडनैपिंग का केस भी लग रहा हैं था। लेकिन गुरुचरण के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह जो पिछले महीने से लापता थे वह आज आखिरकार घर वापिस आ गए हैं। बता दें कि पिछले महीने गुरुचरण सिंह दिल्ली एयरपोट से अचानक से गायब हो गए थे। गायब होने के गुरुचरण के परिवार वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। एक्टर के फैंस और उनके परिवारवालों को उनका से गायब हो जाना एक किडनैपिंग का केस भी लग रहा हैं था। लेकिन गुरुचरण के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है एक्टर 25 दिनों के बाद अपने घर लौट आए हैं और उनके घर आने के बाद उनकी पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर छाई सोढ़ी की तस्वीर

25 दिन के बाद सोढ़ी उर्फ़ गुरुचरण सिंह की पहली फोटो सामने आई हैं। फोटो में गुरुचरण एक पुलिस वाले के साथ फोटो खिचवाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर हल्की स्माइल भी देखी जा सकती हैं। फोटो वायरल होने के बाद फैंस भी अब अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि फोटो में सोढ़ी ब्लैक टी-शर्ट और चेक पगड़ी पहने हुए नज़र आ रहे हैं।

धार्मिक यात्रा पार गए थे सोढ़ी

बता दें कि सोढ़ी कही घूम या किडनैप नहीं हुए थे बल्कि धार्मिक यात्रा पर गए थे। पुलिस ने सोढ़ी का बयान दर्ज किया जिसमे उन्होंने बताया कि वह धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने अमृतसर, जालंधर समेत कई शहरों में जा कर गुरूद्वारे में माथा टेका और गुज़ारा किया। सोढ़ी की इस स्टेटमेंट के बाद से बहुत से फैंस उनको ये मैसेज कर रहे है कि जाने से पहले अपने परिवार वालों को बताना चाहिए था तो वहीँ एक और फैन ये लिखता है कि अगर आप गए थे तो अपने किसी को क्यों नहीं बताया, परिवार परेशान हो रहा था। खेर अब जो भी कहे अच्छी खबर तो ये है कि सोढ़ी उर्फ़ गुरुचरण सिंह अपने घर वापिस लौट आए हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content