लोकसभा चुनाव अपने चौथे चरण में प्रवेश कर चूका है। सभी पार्टियां भी लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इसी बीच भारत के ग्रह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा घोषित की गई 10 गारंटी का मजाक उड़ाया हैं। दरअसल, एक चैनल में इंटरव्यू देते वक़्त अमित शाह ने कहा कि,” आप पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है 22 ? सरकार बनाने के लिए आपको 270 से अधिक सीटों की ज़रूरत होती हैं। अआप क्या गारंटी दे रहे है ? आप 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है और आप कह रहे है कि पुरे डिश में बिजली माफ़ कर देंगे। इतना ही आगे भी अमित शाह ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेकर कई सारे बाते की।
केजरीवाल पर भी जमकर साधा निशाना
केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी सयोंजक अरविन्द केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि,” आप नेता ने पिछले चुनाव में भी ये स्टंट अपनाए थे लेकिन सिर्फ एक सीट जीती थी। इसके बाद जब अमित शाह से पूछा गया कि बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियो के दुरूपयोग को लेकर विपक्ष आरोप लगाती रहती है। इस पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि,” अगर केजरीवाल ऐसे आरोप लगा रहे है तो उन्होंने नौ बार समन का उल्लंघन किया है। वह इसे खींचते रहे और फिर रोना शुरू कर दिया कि उन्हें चुनाव के दौरान गिरफ्तार किया गया हैं।”
क्या है आप पार्टी की 10 गारंटियां ?
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने जनता के सामने 10 वादे रखे है जिसे उन्होंने ‘केजरीवाल गारंटी’ के नाम से सबके सामने प्रस्तुत किया हैं। गारंटी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं और हर साल 2 करोड़ नौकरियां पैदा करना शामिल हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने अग्निवीर योजना को समाप्त करने और यह सुनिश्चित करने का फैसला किया है कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीते दिन ये भी कहा था कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है और हम इसे उनके कब्ज़े से मुक्त कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा एक और गारंटी के तोर पर दिया हैं।