कांग्रेस और भाजपा की तकरार कुछ इस कदर बढ़ गयी है कि दोनों ओर से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता चरण दास महंत भाजपा के खिलाफ बोल रहे हैं तो वहीँ दूसरी ओर भाजपा के प्रवक्ता और नेता उनके आपत्तिजनक बयान का जवाब दे रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि ‘मोदी जी मुकाबला करने के लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो लाठी मारकर उनका सिर फोड़ सके।’ जिसके बाद ही लगातार भाजपा के नेता उनको निशाना बना रहे हैं।
भाजपा चरण दास महंत के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी करेगी। तो वहीं अब एक बार फिर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उनको जवाब देते हुए कहा कि “हमारे विपक्षी दल और मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति एक बार पुनः वैसे ही घटिया और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जो कांग्रेस निरंतर करते चली आ रही है।” उन्होंने आगे कहा कि ये मोहब्बत की दुकान से कौन-कौन से फरमान निकल रहे हैं।”
इससे पहले चरण दास महंत के बयान का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि ” मैं भी हूं मोदी का परिवार और कांग्रेस नेताओं को कहना चाहता हूं कि पहली लाठी मुझे मारो।” उनको ये मालुम नहीं है कि जब-जब कांग्रेस ने पीएम मोदी को गाली दी तब-तब उन्होंने इन बयानों को गहने के रूप में स्वीकार किया है और जनता ने ही उनको जवाब दिया है।