किसे कर रहे मनीष सिसोदिया अपने प्यार का इज़हार ? चिट्ठी लिखकर पूर्व शिक्षा मंत्री ने किया जल्द मिलने का वादा ! जी हां Delhi Excise Policy मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आजकल चिट्ठियों के ज़रिये अपनी बाते किसी और तक पहुंचा रहे हैं। हाल ही में मनीष सिसोदिया का एक खत सामने आया है जिसे उन्होंने तिहाड़ जेल से ही लिखा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी की शुरुआत करते हुए कहा है कि “पिछले कुछ महीनों से मुझे रोजाना करीब एक दर्जन पत्र दिल्ली और देश के गलग अलग कोनों से प्राप्त हो रहे हैं। पटपड़गंज विधानसभा में मेरे साथ काम करते आ रहे बहुत से भाइयों-बहनों के पत्र भी मुझे लगातार मिल रहे हैं। बीते एक साल में जेल में रहते हुए आप सबके बारे में बहुत सी बाते याद आती रहती है। किस तरह आप सबने निस्वार्थ भाव से अपना तन-मन-धन लगाकर ईमानदारी और देशभक्ति से राजनीति की मिसाल पेश की है।
इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा है कि ‘मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आप को इसी शिक्षा क्रांति का सिपाही मानकर चल रहा है। आज सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पंजाब में भी शिक्षा क्रांति की खबरें पढ़ने को मुझे मिली हैं। यह एक बड़ा सुखद परिवर्तन देखने को मिल रहा है।’ मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता से कहा कि आप अपना ख्याल रखिएगा। और मेरी तरफ से अपने परिवार में सभी को प्यार, आशीवीद, सम्मान देना। जल्द ही बाहर मिलेंगे। Love you All