“एक मोटा आदमी…” पप्पू यादव के इस कथन से खफा हैं तेजस्वी यादव ?

लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए पप्पू यादव अब अपना कदम बढ़ा चुके हैं। लालू यादव से कई विनती के बाद भी पप्पू यादव को पूर्णिया सीट से कोई जगह नहीं मिली। पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने के अपने सपने को पूरा करने के लिए इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने को भी तैयार हो गए हैं। इस वक़्त पप्पू यादव अपना चुनावी प्रचार भी तेज कर चुके हैं। लेकिन इस बीच तेजस्वी यादव के चुनावी सभा में RJD से पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी बाहुबली नेता पप्पू यादव पर जमकर निशाना साधा।

चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पिछले चुनावों के दौरान पप्पू यादव ने बिहाव के ज़्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था, जिसके चलते उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से भी रोका। इतना ही नहीं बल्कि पप्पू यादव ने चुनाव के दौरान कहा था कि अगर लालू यादव के दोनों बेटे चुनाव जीत जाते हैं तो वह इस राजनीतिक सफर को त्याग देंगे। उन्होंने आगे बताया कि पप्पू यादव के कई प्रत्याशियों जमानत जब्त हुई थी। साथ ही पप्पू यादव की जमानत जब्त करवाकर में भी विधायक बना था। अब पूर्णिया की जनता पप्पू यादव से पूछे की वो संन्यास कब लेंगे ?

पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने आगे बताया कि उन्होंने पिछले चुनावों में कहा था कि एक मोटा आदमी निर्दलीय प्रत्याशी पूर्णिया की सड़कों पर घूम रहा है। जिसका शरीर मोटा है , जिसके शरीर में कोई दम नहीं। हालांकि इस बार पप्पू यादव को किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं मिल रहा।

CONTENT: NIKITA MISHRA

Share the Post:

Related Posts

Skip to content