प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए 9 जून को आयोजित शपथ ग्रहण समरोह में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। पीएम प्रचंड ने एक दिन पहले ही नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समरोह में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए 9 जून को आयोजित शपथ ग्रहण समरोह में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। पीएम प्रचंड ने एक दिन पहले ही नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समरोह में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी हैं। अब वह 9 जून को भारत आएंगे। नेपाल के मुख्यमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड रविवार से भारत के तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समरोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद कई अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

एक अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में उनकी भारत यात्रा का अनुमोदन किया गया। सरकार की प्रवक्ता था संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा ने बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि मोदी के शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होने के लिए प्रचंड रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेंगे।

वहीँ इसके अलावा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शोरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन भी नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content