उत्तर प्रदेश में लाखों राज्य कर्मचारियों के लिए योगी आदितियनाथ की सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया हैं। यूपी सरकार ने बड़ा एलान करते हुए बताया कि अब रिटायर होने के अगले दिन होने वाली वेतन वृद्धि का लाभ भी कर्मचारियों को मिल सकेगा। ऐसे कर्मचारियों की पेंशन की गणना नेशनल वेतन वृद्धि के तहत होगी। मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी हैं। इस बारे में जानकरी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की मुहर लग गई हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक जो व्यवस्था थी उसके तहत 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई या एक जनवरी को हुई वेतन में बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल पता था।
योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी
इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ उनकी पेंशन और ग्रेच्युटी में मिल सकेगा। इससे पहले 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को बढ़ी वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पता था। लेकिन अब तक से रिटायरमेंट के ठीक अगले दिन एक जुलाई और एक जनवरी को हुई वेतनवृद्धि को जोड़कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ज्यूडिशियल कर्मचारियों को इसका लाभ पहले ही दिया जा चूका है। लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि ये प्रक्रिया नेशनल वेतन वृद्धि के तहत की जाएगी। चुनाव के बाद मंगलवार को लोकसभा यूपी सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमे यह अहम फैसला लिया गया हैं। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई हैं। इसके बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी जिसमे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक भी मौजूद थे।