बॉक्स ऑफिस पर मचा शैतान का कहर, फिल्म देखते ही छूट जाएगा पसीना

shaitan

ब्लैक मैजिक और जादू, तंत्र-मंत्र काली विद्या जैसे शब्दों को आपने जरूर ही सुना होगा। जब आप इनसे जुड़ी कहानियों के बारे में सुनते होंगे तब आपके बीच डर का एक ऐसा माहौल बन जाता होगा जिससे निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इसी प्रकार के डर को पैदा करने के लिए एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवंडर मचा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं अजय देवगन और माधवन की सुपर नेशनल हॉरर फिल्म शैतान की जो की शुक्रवार 8 मार्च के दिन सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। जिसके एक ट्रेलर को देखकर ही सनसनी मच गई थी तो सोचिए फिल्म को देखकर लोगों का क्या हाल होगा ? आज हम आपको शैतान फिल्म के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने वाले हैं जिसे सुनकर आपके पसीने छूट जाएंगे ।

प्री बुकिंग से फिल्म ने की इतनी कमाई

अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान को देखने के लिए फैंस प्री बुकिंग करवा चुके हैं, इस फिल्म के अंदर लोगों को आर माधवन का खलनायकी रूप काफी पसंद आ रहा है। फिल्म शैतान ने रिलीज से पहले ही 4.4 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया था।शैतान शैतान फिल्म गुजराती मूवी वश का हिंदी रीमेक है जिसको निर्देश निर्देशक विकास बहल के द्वारा किया गया है। इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ज्योतिका के साथ-साथ जानकी बॉड़ीवाला भी है जिनकी एक्टिंग की लोग बेहद तारीफें करत रहे हैं। सोशल मीडिया ट्रेंड की माने तो इस वक्त आर माधवन का खलनायकी रूप इस फिल्म में जान डाल रहा है। फिल्म शैतान कोचस कदर कमाई कर रही है कि यह अजय देवगन की करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। आपको बता दें कि फिल्म शैतान का ओपनिंग बजट 32.09 करोड़ था। अगर आप भी होरॉर फिल्मों के दीवाने हैं तो आपके लिए शैतान फिल्म किसी रोमांचक से कम नहीं होगा। इस फिल्म में काले जादू की हर बारीकी को बताया गया है और दिखाया भी गया है। हर एक सीन इस फिल्म का सस्पेंस से भरा हुआ है।

CONTENT: NIKITA MISHRA

Share the Post:

Related Posts

Skip to content