दक्षिण भारत का सबसे खूबसूरत आइलैंड, जिसे देख हक्के-बक्के रह जाएंगे आप

Kurusadai Island

भारत में जब भी कोई व्यक्ति आइलैंड घूमने की बात करता है तो वह ज्यादातर मालदीव या फिर थाईलैंड जैसे देशों का नाम ही सबके समक्ष रखता है। छुट्टियों में ज्यादातर लोग इन आइलैंड पर ही जाने सही समझते हैं । और यहीं पर अपना समय गुजारने जाते हैं। लेकिन यहां पर पैसे खर्च होने की कोई भी सीमा नहीं है। सुंदरता की भाषा में भले ही ये आईलैंड काफी अच्छे हो लेकिन इन आईलैंड्स से भी ज्यादा खूबसूरत एक ऐसा दृश्य है जो दक्षिण भारत में मौजूद है। जिसकी खूबसूरती दक्षिण भारत के नज़ारे में चार चांद लगाती है। लेकिन क्या आप भारत के उन आइलैंड्स के बारे में जानते हैं जो मालदीव और थाईलैंड जैसे देशों को टक्कर देते हैं ? अगर नहीं तो आईये आपको भारत के उन आइलैंड्स से रुबरू करवाते हैं जिसका सुंदर दृश्य देख आप दंग हो जाएंगे।

कहां मौजूद है कुरुसादाई द्वीप ?

दक्षिण भारत का तमिलनाडु जो एक तटीय राज्य है जहां आपको कई सारे समुद्री तट देखने को मिल जाएंगे।  लेकिन यहां समुद्र तट के अलावा भी कई आईलैंड्स मौजूद है जो किसी जन्नत से कम नहीं है। जी हां हम बात कर रहे हैं कुरुसादाई द्वीप की। जो कि तमिलनाडु में स्थित एक समुद्र तटीय स्थान है और यह रामेश्वरम शहर से करीबन 14 किलोमीटर की दूरी पर है। कुरुसादाई द्वीप मन्नार की खाड़ी में स्थित छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह है। हैरानी वाली बात ते ये है कि काफी समय तक यह एक गुप्त स्थान था जहां लोग नहीं जाया नहीं करते थे। इतना ही नहीं पहले यहां लोगों को जाने भी नहां दिया जाता था। लेकिन साल 2022 में तमिलनाडु सरकार द्वारा  आम तोगों के लिए इस जन्नत के दरवाज़े खोल दिए गए । जिसके बाद से ही यहां पर लेगों का आवगमन शुरू हो गया। 

कुरुसादाई द्वीप की ख़ासियत 

यह एक ऐसा द्वीप है जहां आप समुद्र के अंदर मरीन ड्राइव का अद्भुत नजर देख सकते हैं साथ ही आप मन्नार की खाड़ी की खूबसूरती को भी अपनी आंखों से निहार सकते हैं। यहां का वातावरण इतना साफ है कि आप समुद्र की सतह के नीचे हजारों किस्म के जलीय जीवों की दुनिया को देख पाएंगे। आपको बता दें की पहले यह जगह पर्यटन के लिए नहीं थी क्योंकि इस द्वीप पर जीव मंडल के उपलब्ध सबसे कीमती जीवाश्मों का खजाना है। लेकिन इसकी खूबसूरती किसी से छिपाई नहीं गई ।

कैसे पहुंचे इस तट तक ? 

यह खूबसूरत द्वीप रामेश्वरम के काफी करीब है । यदी आपको इस तट तक पहुंचना है तो आपको सबसे पहले कुंथकल समुद्र तट तक पहुंचना होगा। वहां जाने के बाद आप नावं में सवार होकर कुरुसादाई द्वीप तक पहुंच पाएंगे जिसका  टिकट 400 रुपए का है। यदि आप कुरुसादाई द्वीप की तरफ जाते हैं तो आप इसके आस-पास के जगहों पर भी घूम सकते हैं जिसमें रामेश्वरम मंदिर, कोडंडाराम स्वामी मंदिर के साथ -साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर और लक्ष्मण तीर्थ जैसी पवित्र जगहें मौजूद है ।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content