देश में जल्द होने जा रहे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी जानकरी दी हैं। चुनाव आयोग ने 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख जारी कर दी हैं। 13 उपचुनावों सीटों पर आज से ठीक एक महीने बाद यानी 10 जुलाई को चुनाव होगा। किन राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव होना हैं चलिए आपको बताते हैं।
10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की चार, तमिलनाडू की एक, मध्य प्रदेश की एक, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक और हिमाचल की तीन सीटों पर मतदान होगा। इन सभी सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगी वहीँ नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून रहेगी। नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। इसके अलावा नामांकन वापिस लेने की तारीख 26 जून रहेगी। वोटिंग 10 जुलाई को और नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
किस राज्य की किस सीट पर होगा चुनाव ?